संदिग्ध परिस्थितियों में माइनर में मिला युवक का शव
रायबरेली। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक बीते रविवार की देर रात घर से खाना खाकर निकला रास्ते में माइनर के पास वह साइकिल समेत नहर में गिर गया। युवक की माइनर में डूबने से मौत हो गई सुबह सोच के लिए गए ग्रामीणों ने माइनर में शव देखा तो हड़कंप मच गया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को माइनर से निकालकर पीएम के लिए भेज दिया घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। परिजनों की ओर से पुलिस को अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली।
कोतवाली क्षेत्र के पांडेन का पुरवा मजरे विशन खेड़ा गांव के रहने वाले रामबालक 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लाल बहादुर सिंह बीते रविवार की रात करीब 8:30 बजे घर से खाना खाने के बाद साइकल से गांव के बाहर स्थित बंद पड़े अपने कारखाने में सोने के लिए जा रहा था इसी बीच रास्ते में आनापुर नहरिया मैं युवक साइकिल समेत गिर गया इससे युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई घटना रात के समय होने के कारण किसी राहगीर की भी नजर उधर नहीं पड़ी सुबह शोच के लिए गए ग्रामीणों ने माइनर में पानी में पड़ा हुआ शव देखकर सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंचे कोतवाल राजेश सिंह ने शव को माइनर से निकालकर पीएम के लिए भिजवाया घटना को लेकर उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ भी की लेकिन अभी तक इस मामले में परिजनों की ओर से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।