सपा विधायकों को विधानसभा पर धरना देने जाने से पुलिस ने रोका, दो को लिया हिरासत में

लखनऊ: समाजवादी पार्टी विधायकों के विधानसभा पर धरने को पुलिस प्रशासन ने सफल नहीं होने दिया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. महंगाई भत्ता, कानून व्यवस्था, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न सहित कई मुद्दों को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक बुधवार को विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन करने वाले थे. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने समाजवादी पार्टी के विधायकों को उनके घरों पर नजरबंद कर विधानभवन तक नहीं पहुंचने दिया. विधानभवन पर भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर विक्रमादित्य मार्ग पर भी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. माना जा रहा था कि अखिलेश यादव भी सपा विधायकों के धरने में पहुंच सकते हैं. वहीं, विधानभवन पहुंचने की कोशिश में समाजवादी पार्टी के विधायक जाहिद बेग को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सपा विधायक समर पाल सिंह को भी पुलिस ने समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर से हिरासत में लिया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने विधायकों के धरने से पहले अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से ट्वीट करके सरकार और पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया था. समाजवादी पार्टी ने कहा था कि पार्टी विधायकों के धरने से पुलिस विधायकों को नजरबंद कर रही है और आवास से निकलने से रोकने का काम किया जा रहा है. यह लोकतंत्र की हत्या है.
महंगाई, बेरोजगारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भर्तियों में धांधली, स्वास्थ्य सेवाओं में भ्रष्टचार, गरीब के घरों पर चल रहे बुलडोजर, किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने आज विधानसभा जा रहे हैं सपा विधायक. लेकिन, पुलिस सपा विधायकों को घरों से निकलने नहीं दे रही. घोर निंदनीय!

Related Articles

Back to top button