सीएम और डिप्टी सीएम ने बुद्ध पूर्णिमा पर दी बधाई, योगी ने कहा- महात्मा बुद्ध का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि

लखनऊमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध का अहिंसा, करुणा और मैत्री का संदेश सम्पूर्ण मानवता के लिए अमूल्य निधि है. उन्होंने चित्त की शांति और हृदय में करुणा की शिक्षा दी. वर्तमान समय में महात्मा बुद्ध के बताए मार्ग पर चलकर विश्व में शांति एवं सद्भाव का वातावरण सृजित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि महात्मा बुद्ध का संदेश मानव मात्र के लिए हमेशा प्रासंगिक बना रहेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गौतम बुद्ध की शिक्षा हम सभी को जीवन में धर्म का आचरण करने, नैतिक मूल्यों और अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित करती है. महात्मा बुद्ध ने विश्व कल्याण के लिए मैत्री भावना तथा बिना किसी भेदभाव के संगठित रहने पर बल दिया. साथ ही अतीत या भविष्य का चिंतन न करके वर्तमान का सदुपयोग करने की शिक्षा दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए बुद्ध पूर्णिमा पर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न करने की अपील की है. वहीं, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी बुद्ध पूर्णिमा के पावन व पुनीत अवसर पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा है कि भगवान बुद्ध के आदर्श जन-जन को सत्य, शांति और अहिंसा के लिए प्रेरित करते हैं. भगवान बुद्ध ने सत्य, शांति और अहिंसा की स्थापना कर अध्यात्म के प्रकाश को सम्पूर्ण विश्व में फैलाने का कार्य किया. उन्होंने कहा था कि स्वयं पर विजय प्राप्त करना दूसरों पर विजय प्राप्त करने से बड़ा कार्य है. उन्होंने कहा था कि आपका सबसे बड़ा दुश्मन आपको उतना नुकसान नहीं पहुंचा सकता, जितना कि आपके असुरक्षित विचार.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने संदेश में कहा है कि तथागत बुद्ध का जीवन दर्शन और उनके विचार आज पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हैं. उनके विचार जन-जन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण व उपयोगी हैं. इसीलिए दुनिया के तमाम देशों में भी उनको पूजा जाता है. डिप्टी सीएम कहा कि हम सबको उनकी शिक्षा व उनके आदर्शों का न केवल अनुसरण करना चाहिए, बल्कि आत्मसात भी करना चाहिए.

Related Articles

Back to top button