सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो युवक की दर्दनाक मौत, एक घायल

अयोध्या। रुदौली तहसील के अंतर्गत थाना पटरंगा क्षेत्र गनौली के निकट नेशनल हाईवे पर बाइक को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमे दो लोगो की दर्दनाक मौत हो गई व एक घायल हो गया।हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर गनौली के पास अज्ञात वाहन ने अज्ञात वाहन ने जोर से टक्कर बाइक में मार दी।टक्कर तेज होने के कारण बाइक पर सवार दो युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा घायल युवक को घायल युवक को उपचार हेतु निकटतम अस्पताल भेजवाया। जहाँ पर चिकित्सकों ने हालत को गम्भीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।उक्त सम्बंध में पटरंगा चौकी प्रभारी जितेंद्र यादव ने बताया कि बाइक सवार तीन लोग निमंत्रण से घर जा रहे थे। जहां पर अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई जिसमे दो युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई व एक घायल हो गया मृत की पहचान नितेश कुमार रावत पुत्र परशु राम उम्र 18 वर्ष, राजू पुत्र बहादुर 14 वर्ष कोतवाली रुदौली निवासी जलीलपुर मजरे सरैठा के रुप में हुई हैं। शव को कबजे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। तीसरा घायल युव बजरंगी पुत्र रामकुमार रावत को लखनऊ रेफर किया गया है। तीनों युवक एक ही परिवार के हैं।

Related Articles

Back to top button