हर्ष ई एन टी अस्पताल व अवेकनिंग इंडिया ने पहले दिन से ही कांवड सेवा की शुरुआत की : बी पी त्यागी

गाजियाबाद। संवाददाता। शिव भक्तों की सेवा के लिये हर साल अवेकनिंग इंडिया व हर्ष ई एन टी अस्पताल निशुल्क कांवड सेवा एम्बुलेंस  शुरू करता है,  इस बार भी शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए यह सेवा शुरू की गयी है, इस सेवा को डॉक्टर अर्जुन, हर्ष व दीपांकर ने हरी झंडी दिखाकर पहले दिन से ही किया शुरू, फ़्री चिकित्सा सेवा में एम्बुलेंस में हर तरह की दवाई व फ़र्स्ट ऐंड दवाइयां उपलब्ध रहेंगी, इसमें एक डॉक्टर व दो सपोर्टिंग स्टाफ़ हमेशा उपलब्ध रहेंगे, यह सेवा मोदीनगर से ग़ाज़ियाबाद के बीच सभी शिव भक्तों को दी जाएगी, अगर किसी भक्त को डे क़ेयर भी रखना पड़ा तो उसका खर्च अवेकनिंग इंडिया व हर्ष ई एन टी अस्पताल मिलकर वहन करेंगे, यह सेवा जल चढ़ने तक दी जाएगी, इस दौरान किसी भी इमरजेंसी के लिए एम्बुलेंस हमेशा उपलब्ध रहेगी, एम्बुलेंस सेवा के इंचार्ज डॉक्टर अर्जुन रहेंगे और उनकी मदद में हर समय सचिन, शिवांश, अमित, व शेखर मिश्रा मौजूद रहेंगे, डॉक्टर नियति ने अवेकनिंग इंडिया की ओर से हर तरह की मदद का आश्वासन भी दिया है।

Related Articles

Back to top button