हॉट अंदाज में तारा सुतारिया ने तस्वीरें शेयर कर शुरू किया फिल्म ‘तड़प’ का प्रमोशन
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया अभिनेता आहन शेट्टी के साथ अपनी आगामी फिल्म तड़प के प्रमोशन में व्यस्त हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान के तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने फिल्म का काउंनडाउन भी शुरू कर दिया है।मंगलवार को तारा ने अपने इंस्टाग्राम पर मोनोक्रोम तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमंर वो को-ऑर्ड सेट में नजर आ रही हैं। इन फोटोज में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत दिख रही हैं।

वहीं उन्होंने अपनी और तस्वीरें भी शेयर की है, जिनमें वो व्हाइट कलर के ब्रा लेट में पोज देती दिख रही हैं साजिद नाडियाडवाला ग्रैडसन और फॉक्स स्टार स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म से बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटे आहन शेट्टी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म में आहन ईशान के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो दो अलग-अलग व्यक्तियों अलग-अलग व्यवहार करता है।मिलन लुथरिया के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत और साजिद नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। ये फिल्म इस साल 3 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनका जोरदार स्वागत किया था