केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज प्रयागराज आएंगे, शहर पश्चिमी में चुनावी सभा करेंगे
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में प्रयागराज में 27 फरवरी को मतदान होना है। प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं। स्टार प्रचारकों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। आज मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग व जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी प्रयागराज में रहेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी इलाहाबाद पश्चिम विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे प्रदेश सरकार के प्रवक्ता व भाजपा प्रत्याशी सिद्धार्थनाथ सिंह के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे। मंगलवार की सुबह 11:30 बजे वह प्रयागराज एयरपोर्ट पहुंचेंगे। 12 बजे झलवा चौराहे पर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे की सभा में भाजपा की उपलब्धियों को गिनाने के साथ पांच वर्षों में आए बदलाव को भी जरूर बताएंगे। अपने संबोधन में विपक्ष को भी घेरने का काम भी कर सकते हैं।केंद्रीय मंत्री गडकरी चुनावी बिगुल बजने के बाद किसी भी दल के वह पहले स्टार प्रचारक हैं, जो प्रयागराज में प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे। उनके आने के बाद चुनावी माहौल निश्चित रूप से और गर्म होने की उम्मीद भी लगाई जा रही है। विपक्ष भी जवाब देने के लिए हमलावर होगा। इन स्थितियों से निपटने के लिए भाजपा ने भी कमर कस ली है।



