कोहरा और खराब मौसम ने बढ़ाए सब्जियों के दाम

लखनऊ । कोहरे और खराब मौसम की वजह से बाहरी मंडियों से आने वाले सब्जियों की आमद कम हो गई है। एक ओर बाहर से माल की आवक थमने तो दूसरी ओर लोकल माल की आपूर्ति में भी कमी आने से कीमतों ने तेज उछाल लिया है। करीब-करीब सभी हरी सब्जियों की कीमतें करीब दस रुपये किलो की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। अरसे बाद एक बार फिर सब्जियों के दाम से ठंड में सब्जियों का बाजार अचानक गर्म हो उठा है। भिंडी, बींस, प्याज, करेला, लौकी आदि कई सब्जियों के भाव में तेजी है।

Related Articles

Back to top button