छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का गठन करने की घोषणा

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ही नहीं, पूरे देश में गड़रिया समाज कीअलग पहचान है। यह समाज पहले से ही प्रतिष्ठित और सम्मानित है। छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का गठन किया जाएगा। उन्होंने यह घोषणा रविवार शाम यहां स्वर्गीय बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में आयोजित झेरिया गड़रिया (पाल, धनगर) समाज के वार्षिक अधिवेशन में की।

मुख्यमंत्री से समाज के नेताओं ने भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का गठन करने की मांग की थी। बघेल ने महादेव घाट में सामाजिक भवन निर्माण के लिए 50 लाख रुपये देने की घोषणा की। अधिवेशन में गड़रिया समाज के लोगों ने स्व-निर्मित खुमरी, कंबल पहनाकर अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट और प्रतिभावान व्यक्तियों को सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button