लखनऊ: OSOP के प्लेटफार्म से दौड़ेगी ODOP एक्सप्रेस, मिलेगी नई पहचान

लखनऊवन स्टेशन, वन प्रोडक्ट (ओएसओपी) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेहद महत्वाकांक्षी योजना ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) को नई पहचान जल्द मिलेगी. यूपी की ओडीओपी एक्सप्रेस ओएसओपी के प्लेटफार्म से और तीव्र रफ्तार से दौड़ने जा रही है. इस योजना के तहत एक जिले में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर संबंधित जिले के ओडीओपी उत्पाद उस स्टेशन के सबसे प्रमुख प्लेटफॉर्म की उस जगह पर उपलब्ध होंगे, जहां सर्वाधिक लोगों का आना-जाना होता है. संबंधित प्लेटफार्म पर ओडीओपी के आकर्षक स्टाल लगाए जाएंगे.

मसलन, अगर आपकी ट्रेन अयोध्या से गुजर रही है तो इस जिले में पड़ने वाले सभी स्टेशनों (अयोध्या, अयोध्या कैंट, बिल्हर घाट, बड़ा गांव, भरतकुंड, देवराकोट, दर्शननगर, गौरिया मऊ, मसौधा, रौजागांव, सालारपुर, सोहावल, गोसाईगंज, रूदौली और आचार्य नरेंद्रनगर) तक अयोध्या की ओडीओपी में शामिल गुड़ अपनी पूरी मिठास और रेंज के साथ दिख जाएगा.

इसी तरह अगर आप अमेठी, सुलतानपुर और प्रयागराज से गुजरते हैं तो आपको मूंज के विविध एवं खूबसूरत उत्पाद दिख जाएंगे. प्रतापगढ़ से गुजरते समय आंवले के खट्टे-मीठे प्रसंस्कृत उत्पाद आपका ध्यान जरूर खीचेंगे. मर्जी हो तो खरीदिए, अन्यथा जो भी वेंडर होगा. उसका विजिटिंग कार्ड ले लीजिए. घर से भी ऑर्डर करने पर ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी. यही नहीं हर 15 दिन के बाद वेंडर बदल जाने के कारण आपको उत्पादों की नई रेंज उपलब्ध होगी. इस बाबत सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल एवं रेलवे के अधिकारियों के बीच बैठक हो चुकी है. बैठक में यह तय हुआ कि स्टॉल्स में एकरूपता के लिए इनको एक स्टैंडर्ड साइज (6×5 या 6×10 फीट और कुल ऊंचाई 10 फीट) में रेलवे उपलब्ध कराएगा. जरूरत के अनुसार एक स्टेशन पर ये स्टॉल्स एक से अधिक भी हो सकते हैं. ये स्टॉल्स स्थाई या ट्रॉली के रूप में भी हो सकते हैं. इनका 15 दिन का किराया 1 हजार रुपया होगा. इसे एमएसएमई विभाग रेलवे को देगा. वेंडरों की सूची और उनका रोटेशन भी विभाग ही उपलब्ध कराएगा.

Related Articles

Back to top button