दिल्ली पुलिस मामला : अधीर की अगुवाई में स्पीकर ओम बिरला से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिला. कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय में कथित रूप से पुलिस की कार्रवाई का विरोध जताया. मुलाकात के बाद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ‘हमने स्पीकर को विस्तार से बताया कि किस तरह से हम पर अत्याचार और हिंसा हुई है. स्पीकर ने हमारी बात ध्यान से सुनी. हमने दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों के बारे में बात की जिन्होंने AICC कार्यालय में घुसकर हमारे सांसदों और कार्यकर्ताओं पर पूर्व नियोजित तरीके से हमला किया.’

कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया था कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय पर हमला बोला और कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया था कि, ‘भाजपा और मोदी सरकार की पिट्ठू दिल्ली पुलिस गुंडागर्दी की हर सीमा पार गई. भाजपा के इशारे पर पुलिस दरवाजे तोड़कर कांग्रेस मुख्यालय में घुसी और नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को पीटा.’ सुरजेवाला ने मांग की थी कि पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए, उन्हें निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ विभागीय जांच हो.

वहीं इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोप खारिज किए थे. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हो सकता है कि कुछ धक्कामुक्की हुई हो, लेकिन पुलिस कांग्रेस कार्यालय के भीतर नहीं गई. पुलिस ने कोई बल प्रयोग भी नहीं किया.’ उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button