मेट्रो की ब्लू लाइन पर आई तकनीकी खराबी, हजारों यात्री परेशान
नई दिल्ली: मेट्रो की ब्लू लाइन पर गुरुवार सुबह एक बार फिर तकनीकी खराबी देखने को मिली. इसके चलते मेट्रो को बेहद धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है. इस तकनीकी खराबी के चलते द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा एवं द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली दोनों ही रूट प्रभावित हो रहे हैं. सुबह के समय आई खराबी के चलते हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. गौरतलब है कि दो दिन पहले भी शाम के समय मेट्रो की ब्लू लाइन में खराबी आई थी जिसके चलते कई घंटे तक लोग परेशान रहे थे.
जानकारी के अनुसार मेट्रो की ब्लू लाइन पर द्वारका सेक्टर 21 से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी एवं द्वारका सेक्टर 21 से वैशाली के लिए मेट्रो चलती हैं. दिल्ली मेट्रो की यह सबसे व्यस्त लाइन है. इस पर सबसे ज्यादा यात्री रोजाना सफर करते हैं. गुरुवार सुबह लगभग 7:30 बजे इस लाइन पर तकनीकी समस्या आने के चलते मेट्रो अपनी पूरी रफ्तार के साथ नहीं चल रही है. डीएमआरसी ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने यात्रियों को जानकारी दी है कि मेट्रो की ब्लू लाइन में आई खराबी के चलते इस पर सफर करने वाले यात्रियों को समय लग सकता है.
डीएमआरसी सूत्रों का कहना है कि मेट्रो की ब्लू लाइन में आई तकनीकी खराबी के कारण यह समस्या हुई है. इसे दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि मेट्रो की ब्लू लाइन में सबसे ज्यादा तकनीकी खराबी आती है. डीएमआरसी द्वारा कई बार इसे लेकर काम किया गया है लेकिन इसके बावजूद इस तरीके की परेशानी आये दिन यात्रियों को झेलनी पड़ती है.