यौन शोषण केस में एक्टर विजय बाबू को अभी नहीं मिली राहत, जमानत याचिका पर 7 जून तक टली सुनवाई

नई दिल्ली । यौन शोषण मामले में फंसे मलयालम अभिनेता और निर्माता विजय बाबू (Malayalam actor-producer Vijay Babu) को फिलहाल राहत नहीं मिली है। विजय बाबू की अग्रिम जमानत याचिका पर केरल हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई है। एक्टर की याचिका पर अब 7 जून को सुनवाई होगी। बता दें कि केरल पुलिस ने विजय बाबू के खिलाफ महिला के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप में केस दर्ज किया है। केरल हाईकोर्ट ने विजय बाबू को मंगलवार को अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी। जिसके बाद विजय बाबू बुधवार को दुबई से कोच्चि पहुंचे।

बता दें कि महिला ने विजय बाबू पर उसके साथ कई बार यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि एक्टर ने कोच्चि के एक फ्लैट में कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया। पीड़िता ने उसके अश्लील वीडियो रिकार्ड करने का भी आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक, नशीली दवा खिलाकर उसका उत्पीड़न किया गया।

महिला के आरोपों के बाद एक्टर ने सफाई भी दी थी। विजय बाबू ने कहा था कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। मुझे देश के कानून पर भरोसा है। एक्टर ने ये भी कहा था कि वह महिला के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उसके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। एक्टर ने कहा था कि आरोपों की वजह से मेरी मां, मेरे परिवार और दोस्तों को बहुत दुख पहुंचा है।

Related Articles

Back to top button