रुपये को और गिरने से बचाने के लिए आरबीआई का बड़ा कदम
नई दिल्ली। भारतीय रुपये की साख बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने बड़ी कार्रवाई की है। रिजर्व बैंक ने 5 अरब डॉलर की बिक्री कर डाली है। इसके जरिए रुपये के मूल्य में तेज गिरावट को रोक दिया गया है। विश्लेषकों ने इसे केंद्रीय बैंक का कारगर हस्तक्षेप माना है। रुपये को स्थिर कक्षा में रखने के लिए आरबीआई को बिचौलियों से डॉलर बेचने या खरीदने के लिए बाजारों में प्रवेश करने के लिए जाना जाता है।