लखनऊ: माइक्रोसॉफ्ट का अधिकारी बन ठग ने हड़पे 14 लाख, केस दर्ज
लखनऊ। माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में सीए होने का दावा करने वाले ठग ने महिला की नौकरी लगवाने का झांसा देकर रुपये हड़प लिए। इतना ही नहीं जालसाज ने रकम दोगुनी कराने के बहाने से भी रुपये लिए थे। करीब 14 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। महात्मा गांधी मार्ग स्थित एमजीएस ग्रुप में आदर्श कुमार एचआर मैनेजर है। उनके साथ एकाउंटेंट मो. शोएब काम करते हैं।
आदर्श के मुताबिक, शोएब से मिलने के लिए कुशीनगर निवासी उद्देश्य तिवारी आता था। जो माइक्रोसॉफ्ट के हैदराबाद स्थित कार्यालय में सीए होने का दावा करता था। उद्देश्य ने भाई विवेक कुमार तिवारी के कानपुर सीएसडी कैंटीन में होने और दूसरे भाई मुंजेश के राजनैतिक दल से जुड़े होने की जानकारी दी थी। आरोपी का दावा था कि वह कई लोगों को नौकरी दिला चुका है। उद्देश्य की बात पर विश्वास कर आदर्श ने पत्नी साक्षी की नौकरी लगवाने के लिए कहा था। इसके बदले आरोपी ने सात लाख रुपये लिए थे।
वहीं, चार लाख रुपये का निवेश कराया था। आदर्श से करीब 11 लाख रुपये लेने के साथ मो. शोएब से भी तीन लाख रुपये आरोपी ने लिए थे। इसके बाद भी न तो नौकरी मिली और न ही मुनाफा दिया गया। इसके बाद आदर्श और शोएब ने छानबीन करना शुरू की। इसके बाद पता चला आरोपी पहले भी कई लोगों से धोखाधड़ी कर चुका है। रुपये नहीं मिलने पर आदर्श ने डीसीपी ख्याति गर्ग से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी थी। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।