केएल राहुल ने नाकामी से लिया है सबक, बताया किस बदलाव से मिल रही है कामयाबी

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम बेहद मजबूत स्थिति में दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने 84 रन की अहम पारी खेलकर भारत को पहली पारी में 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई है. केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी सफल वापसी का राज बयां किया है. राहुल का कहना है कि उन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर मिले नाकामी से सीख ली है.

केएल राहुल ने कहा कि इंग्लैंड में कठिन हालात में बैक शॉट पर काबू रखना अहम है और इसी से उन्हें मौजूदा दौरे पर मदद मिल रही है. केएल राहुल ने कहा, ”मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था. मुझे लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर दो या तीन अलग शॉट खेल सकता हूं लेकिन मुझे समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा.”

राहुल का कहना है कि टेस्ट क्रिकेट में कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है. स्टार खिलाड़ी ने कहा, ”कई बार विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं जिन पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हुए कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है. मैंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से सबक लेकर सुधार किया है.”

केएल राहुल ने की सफल वापसी
केएल राहुल ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ की है. टीम इंडिया के ओपनर ने कहा, ”इंग्लैंड में खेलना चुनौतीपूर्ण है. उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है. एंडरसन और ब्रॉड काफी कुशल है और कई बार टीम को मैच जिता चुके हैं. उन्हें खेलना आसान नहीं है.”

बता दें कि इंग्लैंड दौरे पर केएल राहुल को बतौर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई थी. लेकिन मयंक अग्रवाल के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल को पहले टेस्ट में बतौर ओपनर ही मैदान पर उतरना पड़ा. राहुल ने हालांकि टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया और अपने टेस्ट कमबैक में 84 रन की बेहद ही शानदार पारी खेली.

अभी तक पहले टेस्ट में खेल का अधिकतर हिस्सा बारिश की वजह से प्रभावित रहा है. मैच में दो दिन का खेल बाकी है. भारत के पास इंग्लैंड को दूसरी पारी में जल्दी आउट करके सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने का अच्छा मौका है.

Related Articles

Back to top button