रिजिजू ने टोक्यो पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचने पर भावना पटेल की दी बधाई
नईदिल्ली। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को टेबल टेनिस खिलाड़ी भावना पटेल को चल रहे टोक्यो पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचने पर बधाई दी है। भावना ने महिला एकल के क्लास-4 के फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में चीन की मियाओ झांग को 3-2 (7-11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8) से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
रिजिजू ने ट्वीट किया, टोक्यो 2020 पैरालंपिक में इतिहास रचने के लिए भावना पटेल को बधाई भविना ने चीन की मियाओ झांग को हराकर महिला एकल वर्ग 4 के फाइनल में प्रवेश किया। रिजिजू के अलावा भारतीय पैरालंपिक दल के डिप्टी शेफ डी मिशन (सीडीएम) अरहान बागती और भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की अध्यक्ष दीपा मलिक ने भी भविना को बधाई दी।