महंत नरेन्द्र गिरि आत्महत्या केस में सीबीआई ने आरोपियों से शुरू की पूछताछ
लखनऊ। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच कर रही केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई)टीम ने मंगलवार को तीनों आरोपियों को नैनी सेन्ट्रल जेल पहुंच कर कस्टडी रिमांड पर ले लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (जेल) पी एन पाण्डेय ने बताया कि महंत की संदिग्ध मौत के आरोपी आनंद गिरि, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी की जेल के अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद सीबीआई को हस्तांतरित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि सीबीआई तीनों आरोपियों को एक प्रिजन वैन में लेकर जेल से बाहर निकली। सीबीआई टीम सुबह नौ बजकर दस मिनट पर सेन्ट्रल नैनी जेल पहुंच गयी थी। करीब आधा घंटा रूकने के बाद आरोपियों को लेकर किसी गुप्त स्थान पर ले गई जहां उनसे अलग-अलग पूछताछ करेगी। चार अक्टूबर की शाम पांच बजे तक मेडिकल जांच के बाद पुन: जेल के न्यायिक हिरासत में लिया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक अधिकारी (सीजेएम) हरेन्द्र नाथ की अदालत ने सोमवार को नैनी सेन्ट्रल जेल में बंद तीनों आरोपियों की सात दिन की सीबीआई रिमांड मंजूर किया था।
अदालत ने सीबीआई रिमांड कस्टडी मंगलवार सुबह नौ बजे से चार अक्टूबर शाम पांच बजे तक मंजूर किया है। बता दे कि महंत नरेन्द्र गिरी ने अपने सुसाइड नोट में आनंद गिरि आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में वीडियो सीडी का जिक्र उन्होने किया था। सीबीआई अब इन आरोपियों से कथित उस वीडियो सीडी के बारे में पूछताछ करेगी जिसके आधार पर महंत नरेन्द्र गिरी को ब्लैकमेल किया जा रहा था।
अंगूठी, माला, मोबाइल लिया कब्जे में
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की संदिग्ध मौत की जांच कर रही केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने उनकी अंगूठी, माला, अनंत, मोबाइल आदि सामान को अपने कब्जे में ले लिया है। सूत्रों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से सीबीआई टीम लगातार बाघम्बरी गद्दी में आकर जांच पड़ताल के साथ लोगों से पूछताछ कर रही है।
उन्होंने बताया कि टीम ने महंत के कमरे से बरामद रत्न जड़ित कई अंगूठी, गले में धारण करने वाला रूद्राक्ष समेत कई माला, साल में चतुर्दशी के दिन बाजू से उतारा जाने वाला (अनंत) धागा, मोबाइल, डायरी और कुछ कागजात को अपने कब्जे में लिये है। उन्होंने बताया कि सीबीआई टीम ने कमरे से बरामद सभी सामानों को सूचिबद्ध किया है। सीबीआई यह देखने का प्रयास करेगी कि उनके कमरे में कोई अन्यत्र तो दाखिल नहीं हुआ था। अंगूठी, माला, मोबाइल पर किसी दूसरे व्यक्ति के अंगुलियों के निशान तो नहीं है, इसकी जांच करेगी।
दोबारा दर्ज किए गये सेवादारों और शिष्यों के बयान
मंगलवार को भी तीन सेवादारों के बयान सीबीआई ने दर्ज किए हैं, साथ ही उनसे पूछताछ भी की है कि घटना के दिन वह कहां थे। इसके साथ ही तीनों के मोबाइल भी कब्जे में ले लिए हैं।