हरदोई: मछली ले जा रहा है डाला पलटा, गांव वालों ने लूटी जमकर मछलियां
हरदोई। मछली लेकर आ रहा पिकअप डाला जानवरों का झुंड बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर बुधवार की देर शाम हाइवे पर पलट गया। जानकारी के अनुसार शाहाबाद की ओर बुधवार की शाम को एक पिकअप डाला मछलियां लादकर जा रहा था। उधरनपुर गांव के पास अचानक सडक पर गोवंश का झुंड आ जाने से डाला पलट गया। जिससे ड्राइवर सनी यादव घायल हो गया।
मछलियां सड़क पर दूर-दूर तक बिखर कर हाईवे पर तड़पने लगी। राहगीर बिखरी हुई मछलियों को देखकर टूट पड़े, और झोले व पन्नी में मछलियां भर कर घर ले जाने लगे। शाहबाद के मछली व्यापारी बसीम ने बताया कि बदायूं से मछली लेकर शाहाबाद आ रहे थे तभी शाहाबाद से लगभग 5 किलोमीटर पहले उधरनपुर गांव में मछली से भरा डाला पलट गया।
हादसे से हाइवे पर काफी लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को खुलवाया, घायल वाहन चालक को सीएचसी शाहाबाद के लिए भेजा गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मछली व्यापारी का डाला पलटने से हजारों का नुकसान हो गया ।