मेरे और रोहित में कोई समस्या नहीं, बार-बार बताकर थक चुका हूं : विराट कोहली
नयी दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने आज स्पष्ट किया है कि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने बीसीसीआई से आराम के लिये नहीं पूछा था। कोहली ने कहा,‘ मेरे और रोहित के बीच में कोई समस्या नहीं है, दो साल से स्पष्ट कर रहा हूं। अब मैं थक गया हूं। उन्होंने कहा,‘भारत के सीमित ओवरों के कप्तान के रूप में अपने कार्यकाल में मैं अपनी जिम्मेदारियों के प्रति ईमानदार रहा हूं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के दौरान रोहित शर्मा के कौशल की कमी ज़रूर खलेगी। उन्होंने कहा, ‘ टेस्ट टीम पर चर्चा के बाद मुख्य चयनकर्ता ने मुझे बताया कि मैं वनडे टीम का कप्तान नहीं रहूंगा।’