22 दिसंबर के बाद बर्फीली हवाओं से मिल सकती है राहत : मौसम विभाग

नई दिल्ली। उत्तरपश्चिमी भारत में बर्फीली हवाओं का दौर बुधवार यानी 22 दिसंबर तक जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में दो पश्चिमी विक्षोभ अपना असर दिखाएंगे, जिसकी वजह से 22 से 25 दिसंबर के बीच इस इलाके में हल्की छिट-पुट बारिश होगी और सर्द हवाओं से राहत मिलेगी। आईएमडी के मुताबिक, अगले दो दिनों तक उत्तरपश्चिमी, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि, दो दिन के बाद उत्तर पश्चिम भारत के न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा मध्य और पूर्वी भारत में भी न्यूनतम पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियत तक बढ़ेगा। मौसम विभाग ने बताया, ‘हम पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने के लिए 22 और 24 दिसंबर के आसपास लगातार दो पश्चिमी विक्षोभों की उम्मीद कर रहे हैं। दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसके कारण मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। आगामी पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक जारी शीत लहर से राहत मिलने की संभावना है। लेकिन बादलों की वजह से दिन का तापमान सामान्य से नीचे ही रहेगा

Related Articles

Back to top button