महाराष्ट्र, दिल्ली-तमिलनाडु में कोरोना से अब तक पांच लाख से अधिक लोग स्वस्थ
कोरोना वायरस (कोविड-19) से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में अब तक 5,16,740 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं, जो इस संक्रमण से निजात पा चुकी देश की कुल आबादी का 52.31 प्रतिशत है।
महाराष्ट्र में इस महामारी से जहां अब तक 232277 मरीज ठीक हुए है, वहीं दिल्ली में 117507 और तमिलनाडु में 166956 मरीज इस महामारी से निजात पा चुके हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक देश भर में अब तक 9,88,029 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। देश में इस समय कोरोना के 5,09,447 सक्रिय मामले हैं और 34193 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमितों की कुल संख्या 15.31 के पार पहुंच गयी है।