एटा में युवा दंपत्ति ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश में एटा के अवागढ़ इलाके के नगला भूरा गांव में एक दंपत्ति का शव आज पेड़ से लटकता मिला ।
पुलिस सूत्रों ने यहां कहा कि 21 साल के संतोष,और 20 साल की उसकी पत्नी शिवानी का घर के सामने ही नीम के पेड़ पर लटका शव मिला है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह या दहेज हत्या का मामला लगता है । मिली जानकारी के अनुसार परिवार वाले शिवानी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे । परिजनों ने एक माह पूर्व दोनो को अलग कर दिया था । दोनो बहुत परेशान थे।