अनानास के साथ इन 2 चीज़ों का इस्तेमाल करके तैयार करें फेस पैक, स्किन पर दिखेगा ग्लो
खट्टा-मीठा अनानास ना सिर्फ खाने में स्वादिष्ट लगता है, बल्कि उसके स्किन के लिए भी बेहद फायदे हैं। अनानास में विटामिन बी और सी मौजूद होता है जो ड्राई स्किन से निजात दिलाने में बेहद मददगार होता है। अनानास में ऐसे गुण मौजूद है जो कोलेजन को बढ़ाते हैं, इससे स्किन पर झुरियां कम आती हैं। अनानास में बेटा-कैरोटीन होता है, जो दोबारा से स्किन सेल्क को रिजेनरेट करता है। ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है, इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेंटरी गुण स्किन का मुहांसों से बचाव करते हैं। अगर आप भी अपनी स्किन में निखार लाना चाहती हैं तो अनानास को अपने ब्यूटी प्रोडक्ट में शामिल करें। अनानास का इस्तेमाल आप कुछ फेस मास्क को बनाकर कर सकते हैं जिससे आपकी स्किन में निखार आएगा। दूध ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि ये स्किन में भी निखार लाता है। दूध मॉइश्चर को स्किन में लॉक करता है। अगर आप इसे अनानास में मिक्स करके लगाएं तो आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी। यह फेस पैक ड्राय स्किन के लिए एक दम परफेक्ट है।इस मास्क को बनाने के लिए आधा अनानास लें और इसे मैश कर लें। अब इसमें 2-3 चम्मच दूध मिलाएं। दोनों के मिश्रण को अपने चेहरे और गले पर लगाएं। इस पेस्ट को कम से कम आधे घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दें। 30 मिनट बाद फिर ठंडे पानी से अपना मुंह वॉश करलें। इसे हफ्ते में कम से कम 2 बार चेहरे पर लगाएं।