दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना पाजिटिव

नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कोरोना महामारी की चपेट में आ गए हैं। उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उनकी बाडी में कोविड-19 के हल्के लक्षण पाये गए हैं। उन्होंन ट्वीटर हैंडल से कोरोना पाजिटिव होने की जानकारी दी। साथ ही अपने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि वह खुद को आइसोलेट अवश्य करें और कोरोना की जांच कराए। कोरोना संक्रमण को हल्के में ना ले और कोरोना प्रोटोकाल का पूरा पालन करें। मास्क व शारीरिक दूरी में कोताही न बरतें। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल यानी सोमवार को देहरादून में एक जनसभा को संबोधित किया था। उससे पहले रविवार को लखनऊ में भी उन्होंने एक रैली की थी। केजरीवाल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सीधा बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां उन्होने एक बजे से पौने तीन बजे तक पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। इसके बाद उन्होंने पदाधिकारियों के साथ लंच भी किया। बीजापुर में केजरीवाल के साथ आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप वरिष्ठ नेता कर्नल अजय कोठियाल मौजूद रहे। पहले केजरीवाल ने इन दोनों नेताओं के साथ बैठक की।दिल्ली लौटने के बाद जब केजरीवाल ने अपना टेस्ट कराया तो वे कोरोना संक्रमित मिले हैं। उन्होंने बताया कि उनमें हल्के लक्षण नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वालों से अपील की है कि वे सभी अपनी कोरोना जांच करवाएं और एहतियात बरतें।

Related Articles

Back to top button