फतेहपुर :करंट लगने से दम्पति की मृत्यु
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के हुसैन गंज क्षेत्र में शनिवार को करंट लगने से एक दम्पति की मृत्यु हो गई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने आज यहां बताया कि हुसैन गंज इलाके में कमालपुर मजरे औयेरा निवासी 43 वर्षीय दिनेश शर्मा पत्नी रूमा देवी (40) के साथ दरवाजे के पास बैठकर खाना खा रहे थे। घर में लगा बिजली का कबिल लोहे के दरवाजे से लगा था और रगड़ लगने से केबिल कट गया और दरजवाजे में करंट प्रवाहित था। उसी बीच रुमा को करंट लगा और वह तडपने लगी । तभी दिनेश पत्नी को छुड़ाने लगा और दोने की करंट लगने से मृत्यु हो गयी ।
उन्होंने बताया कि दम्पति का कोई बच्चा भी नहीं था। दोनों ही मकान में रहते थे।