मुख्‍तार, अतीक और आजम कहां हैं? जनता बोली – ‘जेल में’ : अमित शाह

बलिया । बलिया जिले के बांसडीह विधान सभा क्षेत्र के मनियर में गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को बलिया जिले में दूसरी जनसभा को संबोधित किया। मंच से विपक्षी दलों पर उन्‍होंने जमकर वार किया और सपा बसपा को कठघरे में खड़ा किया। भाजपा प्रत्‍याशी के पक्ष में वोट मांगते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर वार किया। अमित शाह ने कहा कि पहले यूपी में माफियाओं का ही राज था। यह सवाल जनता से किया तो जनता ने भी हां में जवाब दिया। गृहमंत्री ने कहा कि आज मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, आजम खान कहां हैं? इस पर जनता ने कहा कि ‘जेल में’। इसके बाद प्रदेश सरकार के कानून व्‍यवस्‍था को लेकर उन्‍होंने कहा कि दो हजार करोड़ रुपये का भूमि माफियाओं से मुक्त कराने का काम योगी जी ने किया है। जबकि, सपा के शासन में डकैती में लूट, हत्या, दुष्‍कर्म में यूपी नम्बर वन था।गृहमंत्री अमित शाह ने आतंकवाद पर भी केंद्र के प्रयासों के बारे में कहा कि आलिया, मालिया, जमालिया के सरकार में घुस कर के निर्दोष लोगों का खून बहाने का काम किया गया। वहीं भूल उन लोगों ने मोदी सरकार में जब किया तो उस समय मौनी बाबा की सरकार नहीं बल्कि मोदी जी की थी तब मोदी जी। 27 फरवरी के दिन ही भारत की सेना ने सर्जिकल स्‍ट्राइक कर दुश्‍मन देश के होश ठिकाने करने का काम किया। अमित शाह ने वहीं जनता से पूछा कि कश्मीर हमारा है कि नहीं? 370 को कांग्रेस सपा के लोगों ने गोद मे खिलाने का काम किया तो मोदी जी ने उसे पलभर में हटाने का काम किया। अखिलेश बाबू कहते थे कि 370 हटेगा तो खून की नदियां बहेंगी। नदियां तो छोड़ो किसी को कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं हुई। केंद्र सरकार के प्रयासों से आतंकवाद पर लगाम लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button