लखनऊ की जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव, टाप पर है कप्तान संजू सैमसन की टीम
नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब सभी टीमें एक एक मैच खेल चुकी है। अंक तालिका में अब टीम के फैंस की दिलचस्पी बढ़ रही है क्योंकि इस बार मुकाबला 8 नहीं बल्कि 10 टीमों के बीच है। गुरुवार को लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हुए।लखनऊ ने पहले मैच से सबक लेते हुए चेन्नई के खिलाफ 211 रन का लक्ष्य हासिल किया है और सीजन की पहली जीत दर्ज कर ली है। सीएसके ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 210 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। लेकिन लखनऊ के बल्लेबाजों ने इसे 3 गेंद शेष रहते ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। लखनऊ की तरफ से एविन लुइस ने 23 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। ये इस सीजन में सबसे तेज अर्धशकत है। इस जीत के बाद टीम को दो मैच के बाद पहला अंक मिला और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। इस वक्त अंक तालिका में पहले स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रायल्स है। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और 61 रन से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी। इस जीत की वजह से टीम का नेट रन रेट बहुत ही शानदार हो गया और वह एक जीत हासिल करने वाली बाकी टीमों से उपर पहुंच गई।दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है जिसकी कप्तानी भी एक विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत करते हैं। टीम ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम को हराया था। तीसरे स्थान पर पंजाब की टीम है जिसने बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में 205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा बड़े आराम से हासिल किया था। चौथा स्थान हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस है जिसने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल की थी।छठे स्थान पर लखनऊ की टीम है जबकि 7वें नंबर पर बैंगलोर की टीम है। इसके बाद की तीन टीम अभी तक अपना जीत का खाता नहीं खोल पाए हैं। इस सूची में आखिरी पायदान पर हैदराबाद की टीम है।