लखनऊ की लाजवाब जीत, हैदराबाद को लखनऊ के हाथों 12 रन से झेलनी पड़ी हार

मुंबई। आईपीएल 2022 का 12वां मुकाबला सोमवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जाइंट्स के हाथों 12 रन से हार झेलनी पड़ी। केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जाइंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए हैं। इस दौरान केएल राहुल ने 50 गेंदों पर 68 और दीपक हुड्डा ने 33 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली। जवाब में हैदराबाद की टीम 157 रन ही बना सकी। हैदराबाद के लिए त्रिपाठी ने 44 रन बनाए, लेकिन यह नाकाफी रहे। इससे पहले लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। लखनऊ ने 27 के स्कोर पर अपने तीन विकेट खो दिए थे। तब दीपक हुड्डा और केएल राहुल ने 87 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकाला। हैदराबाद के लिए सुंदर-नटराजन और शेपर्ड ने 2-2 विकेट लिए।


कोलकाता – भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर का मानना है कि लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान लोकेश राहुल आईपीएल 2022 में टीम के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। राहुल की प्रशंसा करते हुए गावस्कर ने कहा कि राहुल के पास अपनी टीम के लिए फिनिशर बनने के सभी गुण हैं। गावस्कर ने सोमवार को स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव पर कहा कि राहुल किसी भी टीम का अहम हिस्सा होते हैं। वह ओपङ्क्षनग करते हैं और 20 ओवर बल्लेबाजी करने के लिए जाते हैं और अपनी टीम के लिए गति निर्धारित करते हैं। मेरा मानना है कि उनमें फिनिशर बनने की क्षमता भी है। वह ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो सिर्फ पारी की शुरुआत कर सकते हैं और टीम को अच्छी शुरुआत दिला सकते है।

Related Articles

Back to top button