बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्यप्रदेश में गिरफ्तार
भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक विजय मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक विधायक की गिरफ्तारी मध्यप्रदेश के जिले के मालवा से हुई है.मध्यप्रदेश की पुलिस ने भदोही पुलिस की सूचना पर विधायक को गिरफ्तार किया है. यहां पुलिस अधीक्षक रमन सिंह ने इस बात की पुष्टि की है. फिलहाल, विधायक को ट्रांजिट रिमांड पर भदोही लाया जाएगा.विधायक विजय मिश्रा पर रिश्तेदारों की संपत्ति पर कब्जा करने के आरोप हैं. पुलिस ने इस मामले में 7 अगस्त को विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इस संबंध में रिश्तेदारों ने विधायक के खिलाफ शिकायत दी थी. पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी.
बाहुबली विधायक विजय मिश्रा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के धनापुर में कई सालों से रहते आ रहे हैं। वहीं, रिश्तेदार कृष्णमोहन का आरोप है कि धनापुर का मकान उसका है, विधायक ने तो मकान पर जबरदस्ती कब्जा किया हुआ है. जिसके बाद विधायक और उनके परिवार पर मुकदमा दर्ज किया गया.विधायक के खिलाफ शिकायत करने वाले कृष्णमोहन ने अपनी जान का खतरा बताया था. जिसके बाद पुलिस ने कृष्णमोहन को सुरक्षा मुहैया करवाई थी। हालांकि, विधायक मिश्रा अपने खिलाफ लगे आरोपों को झूठा बताते हैं. विधायक ने इस मामले में प्रशासन पर भी उनके खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया था. विधायक ने कहा था कि सारे विरोधी नेता और पुलिस विभाग मिला हुआ है. बिना जांच पड़ताल के एफआईआर दर्ज हो रही है जो कि सरासर गलत है.उधर, गुरुवार को विधायक ने भी वीडियो जारी कर सफाई दी थी और अपनी जान का खतरा बताया था. विजय मिश्रा ने कहा कि सब लोग उन्हें मारना चाहते हैं क्योंकि वह ब्राह्मण हैं. उन्होंने वीडियो में कहा कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है, ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके. विधायक ने अपनी हत्या की आशंका भी जताई है. बता दें कि विधायक विजय मिश्रा ने अपना राजनीतिक सफर कांग्रेस से शुरू किया। इसके बाद सपा और बाद में निषाद पार्टी में शामिल हुए.