प्रतापगढ: जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की निर्मम हत्या, सब इंसेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मी निलंबित
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर जमीन के बँटवारे को लेकर हो रही पंचायत में विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी- डंडे से हमला कर दिया जिसमें पिता पुत्र की मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है जिनका प्रयागराज में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक मामला रानीगंज कोतवाली इलाके के शेखूपुर गांव का है जहां वर्षों से दयाशंकर मिश्र व चंद्र मणि मिश्र के बीच जमीन का विवाद चल रहा था। आज उस जमीन की पैमाइश और समझौते के लिए दो अधिवक्ता विमल तिवारी व सुरेश त्रिपाठी ने मध्यस्थता करा कर दोनों पक्षों का विवाद खत्म करने के लिए गांव गए हुए थे। गांव में इनके बीच सुलह समझौता कराया जा रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते लाठी-डंडों से मारपीट शुरू हो गई। जिसमें दयाशंकर मिश्र व उनके बेटे आनंद मिश्र को दूसरे पक्ष के लोगों ने जमकर पीटा जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे पक्ष चंद्रमणि मिश्रा समेत तीन लोग घायल हैं।
बता दें कि शेखूपुर में इतनी बड़ी घटना हो गई और पुलिस को इसकी पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। पुलिस को सूचना दिए बगैर दोनों पक्ष के लोग घायलों को जिला अस्पताल लाए जहां डॉक्टर ने दयाशंकर व आनंद मिश्रा को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे पक्ष के चंद्रमणि मिश्र को प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक को जब मामले की जानकारी हुई तो आनन फानन में सब इंसेक्टर समेत 3 पुलिसकर्मियो को निलंबित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जमीनी विवाद के चलते दोनों पक्षों में हुई मारपीट के दौरान 2 लोगों की मौत हुई है। जबकि 3 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जमीनी विवाद का निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले सब इंस्पेक्टर राजेश राय समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एक आरोपी राजेश मिश्र पुत्र चंद्रमणि मिश्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । सीओ रानीगंज के निर्देश में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए और पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की गई है। एसपी का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी और इस पूरे मामले का का खुलासा कर दिया जाएगा।