रायबरेली : पुलिस के छापे से भागे जुआरी नाले में कूदे , एक लापता
– जिले की परसदे पुर पुलिस ने जुआरियों के फड़ पर छापा मारा तो पुलिस के डर से भागकर जुआरी नाले में कूद गए । जिसने दो तो बाहर निकल आए लेकिन एक लापता है । मामला परसदे पुर थाना क्षेत्र के गांव का है । गांव के पास नाले के किनारे लंबे समय से जुआ की फड़ लगती थी । इस बात की जानकारी पुलिस को हुई तो रविवार की दोपहर बाद पुलिस ने फड़ पर दबिश दे दी ।
पुलिस की दबिश पड़ते ही जुआरियों में से तीन जुआरी भागकर नाले में कूद गए । उसके बाद आसपास के थानों की पुलिस फोर्स बुलाई गई । जिनकी मदद से दो जुआरियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया , लेकिन एक युवक का कोई पता नहीं चल पाया है । घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई तो जिला मुख्यालय से गोताखोर मौके पर भेजे गए है । बताया जाता है कि नाले में करीब दस फुट गहरा पानी भरा हुआ है । जो गतिशील है । जिले के कई थानों की फोर्स व गोताखोर लापता युवक की तलाश कर रहे है । लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है । पुलिस अधीक्षक स्वप्निल माम गई के अनुसार लापता की तलाश जारी है । मामले में जांच के आदेश दिए गए है ।