ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन छोड़ेंगे पद, मंत्रियों की बगावत के बाद लिया फैसला

लंदनब्रिटेन में जारी सियासी संकट के बीच प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन इस्तीफा देने को तैयार हो गए हैं. आज ही वो अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. हालांकि, जब तक नया प्रधानमंत्री नहीं चुन लिया जाता, तब तक वो पद पर बने रहेंगे. यह जानकारी ब्रिटिश मीडिया ने दी. बता दें कि बोरिस जॉनसन के खिलाफ उनकी अपनी ही कंजर्वेटिव पार्टी में बगावत हो गई थी. अब तक 40 से अधिक मंत्री इस्तीफा दे चुके थे. तब से उनके ऊपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ गया है. विपक्षी लेबर पार्टी भी उनसे इस्तीफा मांग रही है.

इससे पहले अपने वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के कारण संकट का सामना कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को बुधवार को संसद में भी विरोधी सांसदों के हमलों से दो-चार होना पड़ा. हालांकि भारी बहुमत का हवाला देते हुए उन्होंने नहीं झुकने का संकेत देते हुए जोर दिया कि वह ‘आगे बढ़ते रहेंगे’. जॉनसन अपने दो प्रमुख मंत्रियों के पद छोड़ने के कुछ ही घंटों बाद हाउस ऑफ कॉमन्स में साप्ताहिक प्राइम मिनिस्टर्स क्वेशचन (पीएमक्यू) सत्र में शामिल हुए. संसद में ही जाविद ने भी भाषण दिया और उन्होंने कैबिनेट के सदस्यों से जॉनसन को समर्थन देने के फैसले पर पुनर्विचार करने का आह्वान किया.

जॉनसन संसद की ‘लॉयजनिंग कमिटी’ के सामने भी पेश हुए और उन्हें तीखे हमलों का सामना करना पड़ा. इस बीच पांच कनिष्ठ मंत्रियों ने एक ही पत्र के माध्यम से सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बीबीसी ने पुष्टि की कि एक अन्य कैबिनेट मंत्री माइकल गोव ने जॉनसन से नेता पद छोड़ने को कहा है. जॉनसन ने अपने इस्तीफे की लगातार मांग के जवाब में कहा कि कठिन परिस्थितियों में किसी प्रधानमंत्री का काम, जब आपको भारी जनादेश सौंपा गया है, आगे बढ़ते रहना है, और मैं यही करने जा रहा हूं.

Related Articles

Back to top button