बेन स्टोक्स ने की वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा पर क्रिकेट जगत ने दी ये प्रतिक्रियाएं

नई दिल्ली। इंग्‍लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स ने घोषणा की है कि वो मंगलवार यानी आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ डरहम में मैच खेलने के बाद वनडे क्रिकेट से संन्‍यास ले लेंगे. स्‍टोक्‍स ने 104 वनडे मैच खेले और इस प्रारूप में अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर का अंत अपने होमग्राउंड पर करेंगे. अपने देश को 2019 विश्व कप में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले स्टोक्स ठीक तीन साल बाद इस प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। बेन स्टोक्स द्वारा संन्यास का एलान करने के बाद क्रिकेट जगत ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर स्टोक्स को उनके वनडे से संन्यास लेने पर अपनी शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा, मैंने जितने भी खिलाड़ियों के खिलाफ खेला आप उन सभी में सबसे ज्यादा बेहतरीन विरोधी खिलाड़ी रहे. आपके लिए बेहद सम्मान है. आईसीसी ने ट्वीट किया, 2010 में आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भाग लेने से लेकर 2019 में आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप चैंपियन बनने तक. एक विशेष वनडे खिलाड़ी और क्या करियर है! धन्यवाद बेन स्टोक्स.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और उनके साथी स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्टोक्स की पोस्ट पर लिखा, ये तस्वीर. दोस्त मंगलवार का आनंद लो. इंग्लैंड के बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने भी ऑलराउंडर की पोस्ट पर कमेंट किया, नाइस प्लेयर. मंगलवार का आनंद लें. इंग्लैंड क्रिकेट ने ऑलराउंडर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया और लिखा, 11 साल और अनगिनत वनडे यादें धन्यवाद बेन स्टोक्स। वहीं, स्टोक्स के इस फैसले से इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन हैरान हैं. वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल के ऐतिहासिक क्षण के बाद से 31 साल के बेन स्टोक्स ने चोट, मानसिक स्वास्थ्य विराम और कार्यभार प्रबंधन के संयोजन के कारण महज नौ ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. इंग्लैंड के स्टार ने अपने बयान में अस्थिर कार्यक्रम का उल्लेख किया. इसी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स को बताते हुए कहा, मामला शेड्यूल से जुड़ा है. अगरआईसीसी सिर्फ आईसीसी इवेंट्स में लगा रहता है, और अलग-अलग बोर्ड जितना संभव हो उतना क्रिकेट के साथ अंतराल को भरते रहते हैं, तो अंततः ये क्रिकेटर्स कहेंगे ‘अब बहुत हुआ।

Related Articles

Back to top button