World Athletics Championships : पहले ही प्रयास में फाइनल में पहुंचे नीरज चोपड़ा
यूजीन । विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर की दूरी तक भाला फेंक टूर्नामेंट के फाइनल में जगह पक्की कर ली है. बता दें, ऑटोमेटिक क्वालीफिकेशन के लिए खिलाड़ी को 83.50 मीटर की दूरी तय करनी थी. यह दूरी अब भारत के नीरज चोपड़ा की सीमा के भीतर है. वर्ल्ड एथेलिटक्स चैंपियनिशप में नीरज चोपड़ा के इवेंट में कुल 34 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
सभी को दो ग्रुप में रखा गया था, जिसमें से ग्रुप ए में रहे नीरज ने अपने करियर का तीसरा बेस्ट थ्रो करते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. नीरज के साथ ही चेक गणराज्य के जाकुब वादलेज्च ने भी पहले प्रयासमें 85.23 मीटर तक भाला फेंकते हुए फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं अगर नीरज रविवार (24 जुलाई) को मेडल जीतने में कामयाब रहते हैं तो वह 19 साल का मेडल का सूखा खत्म कर देंगे. भारत को आखिरी बार वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लंबी कूद में मेडल जिताया था।