दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनो की एंट्री होगी बंद, कटेगा एक से पांच हजार का चालान
गाजियाबाद। संवाददाता। अगर आप दोपहिया या तिपहिया वाहन से सफर कर रहे हैं तो इस बात का आपको खास ख्याल रखना पड़ेगा कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर अब आपको वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी चूंकि अगर आपने ऐसा किया तो एक हजार रूपये से लेकर पांच हजार रुपये तक का चालान आपका कट सकता है, और यह चालान सीधा वाहन स्वामी के घर पर पहुंचेगा, इसलिए इससे बचने के लिए आपको सतर्क रहना होगा,
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर अब दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा, एनएचएआई ने इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ली है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह कुछ महीनों से दोपहिया वाहनों के हादसे बढ़ना माना जा रहा है, और आपको यह भी जानकारी दे दूं कि अब पुलिस चालान काटकर सीधे वाहन चालकों के घर पर भेजेगी, दरअसल, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के लिए अगले सप्ताह से बड़ा अभियान चलाने को लेकर तैयारी की जा रही है, इसके लिए आयुक्त सुरेंद्र सिंह ने निर्देश जारी कर दिए हैं, और बताया जा रहा है कि एनएचएआई पुलिस को बड़ी तादाद में दोपहिया और तिपहिया वाहनों की नंबर प्लेट मुहैया कराएगा, ताकि एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों के चालान काटे जा सकें, इससे पहले कई बार स्थानीय पुलिस की ओर से भी परतापुर इंटरचेंज पर दोपहिया वाहनों को रोकने का अभियान चल चुका है, जो सफल नहीं हो सका था, इसलिए अब लोगों के घर चालान भेजे जाने की योजना तैयार की गई है, एनए चए आई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने बताया कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर केवल चार पहिया या फिर उससे बड़े वाहनों को चलाने की अनुमति है, यहां पर हल्के वाहनों के लिए 100 किमी प्रतिघंटा और भारी वाहनों के लिए 80 किमी प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार तय की गई है, सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से गति सीमा की समीक्षा की जाती है, उन्होंने बताया कि अब एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहनों को कोई छूट नहीं मिलेगी, टोल पर रोके जाने के बाद भी अक्सर वह निकल जाते हैं, इसलिए इन वाहनों पर भारी जुर्माना लगाते हुए अभियान शुरू किया जाएगा, दोपहिया वाहनों पर 1000 से 5000 रुपये तक के जुर्माने का प्रावधान है, उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहन और तिपहिया वाहनों से अधिकांश एक्सीडेंट हुआ करते हैं इसलिए इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।