भारत जोड़ो यात्रा: कांग्रेस में नई जान फूंकने को राहुल ने छेड़ी पदयात्रा की तान

कन्याकुमारी: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार सुबह कई वरिष्ठ नेताओं के साथ ‘भारत जोड़ो’ यात्रा (Bharat Jodo Yatra) की विधिवत शुरुआत की. पार्टी इस यात्रा को व्यापक जनसंपर्क अभियान बता रही है और माना जा रहा है कि यह यात्रा कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के लिए संजीवनी का काम कर सकती है. राहुल गांधी ने यहां ‘विवेकानंद पॉलिटेक्निक’ (Vivekananda Polytechnic) से 118 अन्य “भारत यात्रियों” (Bharat Yatri) और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत की.
पार्टी ने राहुल समेत 119 नेताओं को “भारत यात्री” नाम दिया है, जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे. ये सभी लोग कुल 3,570 किलोमीटर को दूरी तय करेंगे. कांग्रेस ने बुधवार को कन्याकुमारी से अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा की औपचारिक शुरुआत की थी और इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Pesident Sonia Gandhi) ने एक लिखित संदेश के माध्यम से कहा कि यह यात्रा भारतीय राजनीति के लिए परिवर्तनकारी क्षण है और यह कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी.
इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi), भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) पर भी निशाना साधा था और आरोप लगाया कि मौजूदा समय में तिरंगे पर हमला किया जा रहा है. राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajeev Gandhi) के स्मारक पर एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए. गौरतलब है कि यहीं पर तीन दशक पहले एक आत्मघाती हमला करके राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी.
पिता के स्मारक पर आयोजित प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कन्याकुमारी (Kanyakumari) में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने उन्हें राष्ट्र ध्वज सौंपा. यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल, तिरुवल्लुवर स्टैच्यू और कामराज मेमोरियल भी गए. पदयात्रा 11 सितंबर को केरल पहुंचेगी और अगले 18 दिनों तक राज्य से होते हुए 30 सितंबर को कर्नाटक पहुंचेगी और उसके बाद उत्तर की तरफ अन्य राज्यों में जाएगी.

Related Articles

Back to top button