यूपी में अगले 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। Weather Forecast: मानसून की गतिविधियां कई राज्यों में कम हो रही है, तो कुछ राज्यों में जमकर बारिश भी हो रही है। इसी कड़ी में मौसम विभाग (IMD) ने आज भी कई राज्यों बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज से अगले तीन दिनों तक पहाड़ी राज्यों के मौसम में बड़ा बदलाव का अनुमान जताया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के कई जगहों में आज से अगले 3 दिनों तक भारी जोरदार बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो अगले तीन दिनों तक अधिकांश जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने 15-17 सितंबर तक पूरे प्रदेश में आरेंज अलर्ट जारी किया है।
बारिश की कमी से परेशान यूपी के लिए मौसम विभाग ने अच्छी खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 3 दिन तक राज्य के ज्यादातर जिलों में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। राज्यभर में तीन दिन भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने 35 से अधिक जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है।

Related Articles

Back to top button