पाकिस्तान में बाढ़ से 54 और लोगों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में कम से कम 54 लोगों की मौत हो गई और अन्य छह घायल हो गए।
पाकिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनडीएमए की ओर से मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में बाढ़ से जुड़ी अलग-अलग घटनाओं में जान गंवाने वालों में 18 बच्चे और 10 महिलाएं भी शामिल हैं।