कुंडा:भदरी राजा उदय प्रताप सिंह नजरबंद
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पूर्व मंत्री और कुन्डा क्षेत्र के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भईया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत उनके 11 समर्थक शनिवार शाम पांच बजे से रविवार की रात नाै बजे तक घरों में नजरबंद रहेंगे। भदरी स्टेट के पूर्व राजा उदय प्रताप सिंह ने शेखपुर आशिक गाँव में मोहर्रम के दिन मंदिर पर भंडारा करने की जिलाधिकारी से मांग की थी। वे भण्डारा करने पर अड़े थे। जिलाधिकारी ने इस मामले की सुनवायी के बाद मंदिर पर हनुमान चालीसा व भंडारा की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है।
,जिलाधिकारी ने अपने आदेश में कोविड 19 का हवाला दिया है। पिछले तीन वर्षों से मोहर्रम के दिन जिला प्रशासन उदय प्रताप सिंह को भंडारा करने की अनुमति नही देता है। कुन्डा कोतवाली के शेखपुर आशिक गाँव में मंदिर के रास्ते से मोहर्रम का जुलूस निकाला जाता है। गाँव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये भारी पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है ।