नलिनी श्रीहरन, पी रविचंद्रन की याचिका पर SC ने केंद्र और तमिलनाडु सरकार को जारी किया नोटिस
नई दिल्ली: पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे दोषियों नलिनी श्रीहरन और पी रविचंद्रन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और तमिलनाडु सरकार को नोटिस जारी किया है. याचिका में मांग की गई है कि इस मामले में दोषी एजी पेरारिवलन की तरह उन्हें भी राहत दी जाए.