पीएम मोदी ने देश को दिया 5G सर्विस का तोहफा, इन शहरों में होगी सेवा उपलब्ध
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 5G सर्विसेस लॉन्च किया. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में हो रहे इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5G सेवाओं का उद्घाटन किया. इस मौके पर केंद्रीय संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे. इससे पहले पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस का रिमोट का बटन दबाकर उद्घाटन किया.
पहले चरण में देश के सभी महानगरों समेत 13 शहरों में लोग इस सेवा का आनंद ले पाएंगे. इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरु, चंडीगढ़, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे, गांधीनगर, अहमदाबाद और जामनगर शामिल हैं, लेकिन इसके लिए आपका फोन 5G होना जरूरी है.
5G सर्विसेस के लॉन्च होने के बाद माना जा रहा है कि देश की स्थिति को और मजबूती मिलेगी. राज्यों में इन सेवाओं को रोलआउट करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटर काफी समय से तैयारी कर रहे थे. सभी राज्यों के लिए एक साझा पोर्टल बनाया गया है, जिसमें बुनियादी ढांचे के एप्लिकेशन के प्रवेश के लिए एक केंद्रीय स्टॉप-शॉप है.