राष्ट्रपति मुर्मू आज महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप मंच की शुरुआत करेंगी

अहमदाबाद: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज यानी मंगलवार को यहां गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा महिला उद्यमियों के लिए बनाए एक स्टार्टअप मंच की शुरुआत करेंगी. राष्ट्रपति गुजरात दौरे पर हैं. वह अपनी यात्रा के दूसरे दिन गुजरात विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में शिक्षा तथा जनजातीय विकास से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगी या नींव रखेंगी.
‘हर स्टार्ट’ महिला उद्यमियों के लिए गुजरात विश्वविद्यालय की एक पहल है. मुर्मू राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार गुजरात आयी हैं. बता दें कि, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को गुजरात में 1330 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा राज्य के लोगों की उद्यमिता की भावना की सराहना की.
राज्य के लोगों की उद्यमिता और नवोन्मेष की तारीफ करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि इन लोगों ने विश्व में देश की एक खास पहचान बनाई है. राष्ट्रपति बनने के बाद मुर्मू का यह पहला गुजरात दौरा है. उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘गुजरात के प्रगतिशील उद्यमियों ने गुजरात और भारत की विश्व में विशेष पहचान बनाई है. विकास के लिहाज से गुजरात देश का एक अग्रणी राज्य है. गुजरात के लोगों के पास उद्यमिता और नवोन्मेष की संस्कृति है.’

Related Articles

Back to top button