शीतकालीन सत्र 2022 : लोकसभा में चीन पर चर्चा से इनकार, विपक्ष ने किया वॉक आउट
नई दिल्ली: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है. इस दौरान विपक्ष की ओर से कई मुद्दे उठाए जा रहे हैं. इस बीच, अरुणाचल प्रदेश में चीन की हरकत से माहौल और भी गरमा गया है. इस बीच लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. चीन पर चर्चा से इनकार किए जाने के बाद कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से बहिर्गमन किया. अधीर रंजन चौधरी और सोनिया गांधी ने वॉक आउट किया. प्रश्नकाल शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस पर स्पीकर ओम बिरला बेहद नाराज हो गए. उन्होंनने कहा कि प्रश्नकाल के दौरान रोज हंगामा करना अच्छी् बात नहीं है. उन्होंाने कहा कि सरकार से जवाब लेना विपक्ष का अधिकार है, ऐसे में सत्र की कार्यवाही को बाधित कर क्या विपक्ष अपने अधिकारों से वंचित होना चाहता है?