कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या
लालगंज/रायबरेली।मानवता को शर्मसार करने का एक मामला बुधवार को लालगंज तहसील क्षेत्र में देखने को मिला जब बेटे ने ही बूढ़े बाप की खुरपी से वार कर हत्या कर दी और फरार हो गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है।
लालगंज तहसील क्षेत्र के सरेनी थानाक्षेत्र में पूरे पांडेय रामपुर कला गांव के रहने वाले राजकिशोर पांडेय(65) बुधवार कोअपने खेत में काम कर रहे थे तभी उनका बेटा रामनारायण पांडेय वहां पहुंच गया और किसी बात को लेकर दोनो में कहासुनी होने लगी. इसी दौरान गुस्से में आकर बेटे रामनारायण ने अपने पिता पर खुरपे से ताबड़तोड़ वार कर दिया।पिता खून से लथपथ होकर वहीं गिर गया।चीख पुकार सुनकर कुछ दूर पर मौजूद लोग जब तक पहुंचते तब तक बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया।लोग गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थी कि उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया और हत्यारे बेटे की गिरफ़्तारी में जुट गई है।पुलिस क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह का कहना है कि बेटे द्वारा पिता की हत्या का मामला सामने आया है,हत्यारे की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।