चार दिवसीय कृत्रिम अंग वितरण कैम्प में खर्च होगा पांच करोड़: नित्या चावला
कानपुर। दिव्यांग बंधुओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मंगलवार से शुरू हुए चार दिवसीय कृत्रिम अंग उपकरण वितरण कैम्प में पांच करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। यह कैम्प रोटरी क्लब कानपुर गौरव और जे के सीमेंट के संयुक्त प्रयास से लगाया गया है। यह जानकारी मंगलवार को रोटरी क्लब ऑफ कानपुर गौरव के सेक्रेटरी नित्या चावला ने दी।
उन्होंने बताया कि दिव्यांग बंधुओं को स्वतंत्र बनाने एवं शारीरिक, सामाजिक और मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देने की मंशा से ये आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, ऑर्थोपेडिक स्टिक, कृत्रिम अंग, कैलिपर शूज, ब्लाइंड स्टिक, श्रवण यंत्र इत्यादि कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, शुक्लागंज एवं आस-पास के इलाकों में उपलब्ध करवाया जायेगा।
संस्था की तरफ से बताया गया हमारा लक्ष्य है कि हम 5 करोड़ रुपए तक के उपकरण का वितरण कर रहे। जिससे समाज में हम अपने दिव्यांग बंधुओं को मुख्यधारा से जुड़ सकें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लाभार्थियों को इस वितरण का लाभ मिल सके।
रोटरी क्लब आप कानपुर के पूर्व अध्यक्ष सिद्धार्थ काशिवार ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक कैंप है इसके पहले इस तरह का इतना बड़ा कैंप कभी नहीं लगा जिसके लिए वह रोटरी क्लब आफ कानपुर गौरव की देन है।



