फैन बोली-‘थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है’, अभिनेत्री को आया गुस्सा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का नाम अक्सर क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ता रहा है। उर्वशी की पोस्ट को भी फैंस ऋषभ के लिए फीलिंग्स समझते हैं। हालांकि ऋषभ पंत इस मामले में कोई भी टिप्पणी करने से बचते रहे हैं। हालांकि उर्वशी अब एक वायरल हो रही तस्वीर पर कमेंट कर लाइमलाइट में आ गई हैं।
दरअसल, सर्जरी से उबर रहे ऋषभ हाल ही में अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचे और गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के अपने पहले घरेलू मैच में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स को चियर करने पहुंचे। इस मैच के दौरान एक लड़की प्ले कार्ड लिए हुए नजर आई जिस पर लिखा था, “ थैंक गॉड उर्वशी यहां नहीं है।” यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी। लेकिन उर्वशी को प्ले कार्ड पर लिखी बात पसंद नहीं आयी। तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए उर्वशी रौतेला ने बस इतना लिखा, “क्यों?” एक्ट्रेस के इस “क्यों?” वाले पोस्ट पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर जवाब दे रहे हैं।
बता दें कि उर्वशी और ऋषभ के कथित तौर पर डेटिंग के रूमर्स थे। उर्वशी ने एक इंटरव्यू में भी दावा किया था कि ‘मिस्टर आरपी’ ने एक होटल में उनसे मिलने के लिए लंबा इंतजार किया था। कई बार वे ऋषभ पंत का मैच देखने के लिए स्टेडियम में भी नजर आयी। क्रिकेटर का जब एक्सीडेंट हुआ था तो एक्ट्रेस और उनकी मां ने ऋषभ की सलामती के लिए दुआ भी की थी।