अडानी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में उछाल, जानें किन में लगा अपर सर्किट

नई दिल्ली। अडानी ग्रुप के शेयरों के लिए सोमवार के दिन शुरुआत जोरदार तरीके से हुई। ग्रुप के 10 में से 10 शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसके अलावा कई शेयरों में अपर सर्किट भी देखा जा रहा है और शेयरों की तेजी के दम पर अडानी ग्रुप के शेयरों का मार्केट कैप ऊपर चढ़ रहा है।

कारोबार में अडानी ग्रुप के जो शेयर सबसे ज्यादा चढ़ रहे हैं उनमें अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन में तो 5-5 फीसदी का अपर सर्किट लगा हुआ है। इसके साथ साथ अडानी टोटल गैस लिमिटेड का स्टॉक 3.7 फीसदी की मजबूती के साथ आगे बढ़ रहा है। अडानी ट्रांसमिशन में 1000 रुपये से ऊपर के लेवल देखे जा रहे हैं।

ऐसी हुई शुरुआत

कंपनी/शेयर शुरुआती कारोबार में भाव (रुपये में)/बदलाव (प्रतिशत में)
अडानी एंटरप्राइजेज- 1781.7 (+1.6%)
अडानी ग्रीन- 899.15 (+5.0%)
अडानी पोर्ट्स- 647.35 (+0.9%)
अडानी पावर- 194.35 (+1.1%)
अडानी ट्रांसमिशन- 1,000.85 (+5.00%)
अडानी विल्मर- 413.55 (+1.1%)
अडानी टोटल गैस- 895 (+3.7%)
एसीसी- 1,732.50 (+1.20%)
अंबुजा सीमेंट- 385.55 (+0.51%)
एनडीटीवी- 196.75 (+1.21%)

अडानी स्टॉक्स की अच्छी ओपनिंग से निवेशक खुश

अडानी स्टॉक्स की अच्छी ओपनिंग से आज इसके इंवेस्टर्स के बीच खुशी का माहौल है और लगातार तेजी की पोजीशन देखी जा रही है। आज बाजार में ऑटो शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और इसके साथ-साथ अडानी शेयरों की मजबूती से बाजार का सेंटीमेंट सुधरता हुआ दिख रहा है।

Related Articles

Back to top button