सचिन पायलट से कांग्रेस आलाकमान नाराज, कहा-अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं…
जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच खींचतान जारी है। पायलट ने एक बार फिर मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनशन का ऐलान किया है। वहीं, कांग्रेस आलाकमान पायलट के बागी तेवर से काफी नाराज है।
सूत्रों की मानें आलाकमान ने पायलट को कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि उनकी अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरे मामले पर हाईकमान की नजर है। राजस्थान के प्रभारी प्रभात रंधावा को इस मामले में बात करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा का कहन है कि अगर किसी भी नेता को कुछ कहना है तो वह प्रभारी से कहे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारे विधायकों को खरीदने की कोशिश करके चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश की भी जांच चल रही है।
बता दें कि रविवार (9 अप्रैल 2023) को सचिन पायलट ने गहलोत सरकार पर भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूती से एक्शन नहीं लेने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई नहीं की गई तो वह गहलोत सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे।



