भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे राम माधव, कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग
नयी दिल्ली। कई राज्यों के राज्यपाल रहे सत्यपाल मलिक ने कथित तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नेता राम माधव पर 300 करोड़ की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। इस मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से माधव के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने मंगलवार को पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले मलिक ने आरएसएस नेता कहकर अपनी बात कही थी लेकिन अब उन्होंने एक ताजा साक्षात्कार में उस नेता का नाम राम माधव बताया है। माधव आरएसएस के नेता तथा प्रधानमंत्री के करीबी हैं। उनका कहना था कि इस खुलासे में यदि सच्चाई नहीं है तो माधव को सत्यपाल मलिक पर मानहानि का मुकदमा करना चाहिए और यदि नहीं करते हैं तो मोदी को तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।